परमवीरों के नाम पर अंडमान-निकोबार के 21 द्वीप, PM मोदी करेंगे ऐलान…
PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पराक्रम दिवस के अवसर पर अंडमान और निकोबार के 21 बड़े द्वीपों का नामकरण करेंगे. इन अनाम द्वीपों को परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाना जाएगा. आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं नेताजी के 126वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह पोर्ट ब्लेयर पहुंच चुके हैं.
पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट कर बताया था कि पराक्रम दिवस के अवसर पर भारत भाता के वीर सपूतों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम होगा. इसमें वह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इस दौरान अंडमान-निकोबार के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नामकरण किया जाएगा. इन द्वीपों को 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाना जाएगा. पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी नेता
जी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनने वाले नेताजी को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा और राज्यसभा में दलों के नेता, सांसद भी नेताजी को श्रद्धांजलि देंगे. संसद के सेंट्रल हॉल में 23 जनवरी, 1978 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति संजीव रेड्डी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र का अनावरण किया गया थापोर्टब्लेयर में रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह
अमित शाह शाह पोर्ट ब्लेयर में 17 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले ‘आजादी का अमृत महोत्सव आइकोनिक इवेंट्स वीक’ के समापन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हैं. ये कार्यक्रम केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह प्रशासन, मणिपुर, नागालैंड, गुजरात, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों के सहयोग से उन स्थानों पर आयोजित किए गए थे जो नेताजी के जीवन और कार्य से संबंधित हैं
Also Read शादी के 5 साल बाद इस एक्ट्रेस के घर में गूंजेगी किलकारियां…
नेताजी की 125वीं जयंती पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावर
PM Modi नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 हुआ था, उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की. 18 अगस्त, 1945 को ताइपे में एक विमान दुर्घटना में बोस की मौत पर विवाद है, केंद्र सरकार ने 2017 में एक आरटीआई (सूचना का अधिकार) में पुष्टि की थी कि इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी. पिछले साल, नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर, पीएम मोदी ने दिल्ली में इंडिया गेट पर स्वतंत्रता सेनानी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था. ण .