पत्नी मान्यता के पैर दबाते दिखे एक्टर संजय दत्त, फैंस बोले- लगे रहो मुन्ना भाई

RGHNEWS,12फरवरी2022,नई दिल्ली : Private video of Sanjay Dutt बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ आज अपनी शादी की 14वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर संजय दत्त की पत्नी ने सोशल मीडिया में एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में संजय दत्त मान्यता के पैरों की मालिश करते हुए नज़र आ रहे हैं। मान्यता ने लिखा कि जो दिन आपके साथ बिताए वो बेस्ट हैं, आप जो हैं उसके लिए आपसे प्यार करती हूं, शादी की सालगिरह मुबारक हो। साथ में हैशटैग में 14 लिखा है।
फॉलोअर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
Private video of Sanjay Dutt मान्यता दत्त के द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो पर फॉलोअर्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘बाबा बहुत नरम दिल इंसान हैं.’ तो वहीं एक फैन ने उन्हें लेजेंड बताया है।एक फैन ने बहुत ही मजेदार कमेंट किया है और लिखा है, ‘बंदा चाहे संजय दत्त हो, पैर तो बीवी के दबाने पड़ते हैं।’ एक यूजर ने लिखा- बाबा एक दयालु इंसान हैं।वहीं एक फैंस ने संजय बाबा की फिल्म का एक डायलॉग लिखा- लगे रहो मुन्ना भाई।



