पत्नी के शव को घर पहुंचाने के लिए व्यक्ति ने उठाया जोखिम भरा कदम

शाहजहांपुर: आए दिन हमें ट्रेन की अजाबो गरीब घटना के बारे में जानकारी मिलती है। जिसमें किसी को ट्रेन की खिड़की से पकड़ कर 16 किलोमीटर घसीटा जाता है तो कही ट्रेन के डिब्बे में सीट की मारा मारी का वीडियो सामने आता है। आपने डेड बॉडी को भी ट्रेन से पार्सल करते सुना होगा। जिसके लिए अलग से एक कोच होती है। जहां मृत शरीर रखा जाता है। लेकिन क्या आपने साधारण डिब्बो में डेड बॉडी के पार्सल की बात सुनी है? मामला पंजाब के लुधियाना से बिहार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का है। जहां नॉर्मल ट्रेन के डिब्बे में व्यक्ति अपने पत्नी का मृत शरीर लेकर यात्रा कर रहा था।
Read also:टेस्ट दिए बिना ही अब घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ और भी आसान
व्यक्ति ने पांच सौ किलो मीटर तक किसी को भनक लगे बिना यात्रा भी कर ली थी। लेकिन पास बैठे यात्रियों को भनक लगते ही उन्होने पुलिस को फोन कर दिया। जिसके बाद शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे पुलिस ने शव को हिरासत में लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम नवीन कुमार है। जो अपनी पत्नी के साथ मोरध्वज एक्सप्रेस ट्रेन में औरंगाबाद जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही पत्नी की मौत होने के कारण किसी को बिना भनक लगे 500 किलो मीटर तक की यात्रा की है।