न अडानी न टाटा, मुकेश अंबानी ने दिखाया क्यों बजता है उनका डंका

Mukesh Ambani:गौतम अडानी संपत्ति के मामले में मुकेश अंबानी को पछाड़कर भले ही एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए. लेकिन आज भी शेयर बाजार में मुकेश अंबानी का ही डंका बज रहा है. मोती लाल ओसवाल एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी की ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस ने जो मुकाम हासिल कर लिया है, उससे अडानी ग्रुप और टाटा अभी बहुत पीछे हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) NSE 0.06 % सबसे बड़ी संपत्ति निर्माता कंपनी बन गई है. पिछले 5 सालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे अधिक संपत्ति जोड़ी है
साल 2017-2022 के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने निवेशकों की संपत्ति में 13.02 लाख करोड़ रुपये बढ़ोतरी हुई है. वहीं रिलायंस के बाद टाटा की टीडीएस (TCS) हैं, जिसने 5 सालों में 954800 करोड़ रुपये की और इंफोसिस ने 5 सालों में 579500 करोड़ की संपत्ति बनाई है.
Read more:एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुई दीपिका पादुकोण
बता दें कि इस लिस्ट में अडानी समूह तीसरे पायदान पर है. इस लिस्ट में टॉप 100 कंपनियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने निवेशकों की संपत्ति में 5 सालों में कुल 92.2 लाख करोड़ की बढ़ोतरी की है. वहीं टाटा और अडानी समूह के स्टॉक को पछाड़ते हुए मुकेश अंबानी की कंपनी एक बार फिर से सबसे बड़ी संपत्ति जोड़ने वाली कंपनी बन गई है. ये लगातार चौथी बार है, जब इस रिपोर्ट में रिलायंस नंबर वन के पायदान पर बनी हुई है.
ये बने टॉप वेल्थ क्रिएटर
इस लिस्ट में शामिल टीसीएस (TCS) NSE -0.27 % ने इस दौरान 9548 करोड़, इंफोसिस (Infosys) NSE -1.30 % ने 5795 करोड़ , एचडीएफसी NSE 0.33 % ने 4,108 करोड़ रुपये, बजाज फिनांसे NSE -0.18 % ने 3,614 करोड़ हासिल किए और टॉप वेल्थ क्रिएटर बने हैं. वहीं अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) NSE -0.57 % ने 5 सालों में निवेशकों को 2,538 करोड़ रुपये की कमाई करवाई है.
Mukesh Ambani:अडानी समूह के चैयरमैन गौतम अडानी की कुल संपत्ति 150 अरब डॉलर यानी करीब 1,211,460.11 करोड़ रुपए है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्री के चैयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 710,723.26 करोड़ रुपए हैं.