बिजनेस

नौकरी वालों को मिली अच्छी खबर, EPFO ने बढ़ा दिया PF पर इतना ब्याज….

EPF Interest Rate: प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. 28 मार्च की सुबह EPFO ने फैसला लिया कि प्रोविडेंट फंड पर अब ज्यादा ब्याज (EPF Interest hiked) दिया जाएगा. EPFO के बोर्ड CBT ने ब्याज दर को 8.10% से बढ़ाकर 8.15% कर दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तवर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दरें 8.15% तय की हैं. मतलब ये कि अब आपके पैसे पर ज्यादा फायदा मिलेगा. हालांकि, वित्त वर्ष 2018-19 के मुकाबले अब भी ब्याज दर कम है. उस वित्त वर्ष EPF सब्सक्राइबर्स को पीएफ अकाउंट पर 8.55% की दर से ब्याज मिलता था.

 

पिछले साल सबसे कम थी ब्याज दर (EPF Interest Rate)

पिछले वित्त वर्ष के लिए सरकार ने 40 साल में सबसे कम ब्याज देने का फैसला किया गया था. 2021-22 के लिए 8.1% ब्याज तय किया गया था. इससे पहले ये 8.5% मिल रहा था. साल 1977-78 में ब्याज दर 8% थी. इसके बाद से हमेशा 8.25% से ऊपर ही रही. वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65%, 2017-18 में 8.55%, 2016-17 में 8.65% और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8% ब्याज मिला था.

 

22 सालों में कितनी रही है पीएफ पर ब्याज दर (PF Interest Rate History)

epfindia.gov.in पर जाएं.

 

स्टेप 2- ‘Our Services’ टैब पर क्लिक करें. इसके बाद ‘For Employees’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

 

स्टेप 3- नया पेज खुलने पर आपको ‘Member Passbook’ पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपना UAN (Universal Account Number) और पासवर्ड डालना होगा.

 

Also Read CG News: भीषण सड़क हादसा, पिकअप और ट्रैक्टर के जोरदार टक्कर में 2 की मौत, 20 लोग घायल…

 

EPF Interest Rateस्टेप 4- इसके बाद आपको पासबुक ओपन हो जाएगा. इसमें आपको दिख जाएगा कि आपके इंप्लॉयर और आपकी ओर से कितना कॉन्ट्रिब्यूशन हुआ है और इसपर कितना ब्याज मिला है. अगर EPFO की ओर से आपका ब्याज क्रेडिट हो चुका है, तो इसमें रिफ्लेक्ट हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button