देश
नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा,कार में सवार दो लोगों की मौत

झारखंड। झारखंड ( Jharkhand) में नेशनल हाइवे 2 पर एक बार फिर हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. घटना में कार में सवार दोनों लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जिले के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 2 (National Highway-2) जोड़ा पीपल के समीप खड़े ट्रक में एक कार ने गुरुवार सुबह जोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का टायर ब्लास्ट हो गया. इस दुर्घटना में कार में सवार दोनों लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची. आस पास के दर्जनों लोग भी घटना स्थल पर जमा हो गये. कार में फंसे शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.