नीतीश कुमार की सवारी मिशन 2024 को पूरा करने के लिए निकली दिल्ली

नीतीश कुमार : बीजेपी के विरोध में सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं.
. सीएम 3 बजे पटना से चार्टर्ड प्लेन से रवाना होंगे. वे इस दौरान विपक्ष के विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री सोमवार को दोपहर बाद दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जाएगे और विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि वे विपक्षी दलों के नेताओं के संपर्क में हैं.
इससे पहले शनिवार को जदयू की प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनी बैठक समाप्त हुई। इस बैठक में विपक्ष को एकजुट करने की रणनीति और केंद्र सरकार के खिलाफ मुद्दे क्या होंगे, इसके प्रारूप पर मंथन हुआ।
जदयू ने यह भी साफ किया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के दावेदार नहीं हैं। ताकि, किसी को यह भ्रम न रहे कि जदयू नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए विपक्ष को एकजुट कर रहा है। भाजपा की ओर से यह बार-बार कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए एनडीए से बाहर हुए हैं। उसकी काट में यह बात कही गई है।
नीतीश कुमार : वहीं 7 सितंबर को नीतीश कुमार राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ पटना से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कुछ नजदीकी नेता भी दिल्ली जाएंगे.



