निवेशकों की लगी लॉटरी कंपनी का हुआ बंपर मुनाफा, आय में भी इजाफा

tcs nextstep टाटा ग्रुप की IT कंपनी TCS ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी की आय सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 55309 करोड़ रुपए रही. कंपनी को दूसरी तिमाही में 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. CC ग्रोथ भी 15 फीसदी से ज्यादा रही. कंपनी ने प्रति शेयर 8 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Q2 में EBIT में पॉजिटिव ग्रोथ
TCS’s EBIT was 13279 million, with 12186 million being the company’s revenue. वहीं मार्जिन 24 फीसदी रही. कंपनी ने अप्रैल-जून में 820 करोड़ डॉलर की डील जीती.
दूसरी तिमाही में ऑर्डरबुक भी बढ़कर 8.1 अरब डॉलर हो गई है. इस दौरान कंपनी करीब 9840 फ्रेशर्स को हायर किया है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 616171 हो गई है. कुल कर्मचारियों में महिलाओं की संख्या 35.7 फीसदी हो गई है.
Also read कमाई का एक और मौका! जल्द आने वाला है इस कंपनी का IPO, पढ़िए पूरी Details
मैनेजमेंट को मजबूत डिमांड की उम्मीद
TCS’s MD and CFO are both responsible for financial matters. ऑर्डरबुक भी काफी अच्छी बनी हुई है. उन्होने कहा कि सभी प्रमुख मार्केट और वर्टिकल में मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई

नॉर्थ अमेरिका में CC ग्रोथ अच्छी
देश की सबसे बड़ी IT कंपनी के इंटरनेशनल कारोबार में भी जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई. नॉर्थ अमेरिका में कॉन्स्टेंट करेंसी ग्रोथ सबसे ज्यादा 17.6 फीसदी, जबकि UK में 14.8 फीसदी और यूरोप में 14.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. BSE पर शेयर शुक्रवार को 1.84 फीसदी की मजबूती के साथ 3121 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
TCS के नतीजों पर एक्सपर्ट्स की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया के मुताबिक रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रहा. EBIT मार्जिन उम्मीद से थोड़ी बेहतर है. हालांकि, कंपनी का ऑर्डरबुक काफी मजबूत है. शेयर में 3000 से 3050 रुपए का मजबूत सपोर्ट है, जो धीमे-धीमे 3400 से 3500 रुपए तक के स्तर को छू सकता है.
tcs nextstep चुंकि ग्लोबल मार्केट में टेंशन बनी हुई है और US मार्केट में टेक कंपनियों के नतीजे कमजोर रहे हैं. इसका असर भारतीय बाजार और टेक कंपनियों पर पड़ सकता है. ऐसे में रुपए और डॉलर का सीमकरण भी TCS के शेयर पर पड़ता हुआ नजर आ सकता है.



