नहीं रहे छत्तीसगढ़ के इस जिला के विधायक, CM भूपेश बघेल ने कहा हमारे लिए… पढ़ें पूरी खबर

Cg News रायपुर । छत्तीसगढ़ से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। मंडावी छत्तीसगढ़ के बड़े राजनेता माने जाते है। वे भानुप्रतापपुर के विधायक भी थे। मनोज मंडावी की गिनती प्रदेश के बड़े आदिवासी नेता के रुप में होती थी। उन्होंने हमेशा जनहित कार्यों में विशेष रुचि दिखाई। आदिवासी समाज की अस्मिता को बचाने में मनोंज सिंह मंडावी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका जाना ना केवल भानुप्रतापुर बल्कि छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए बढ़ी क्षति है।
Read more:Raigarh News: बीती रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंची कलेक्टर श्रीमती रानू साहू
Cg News: मुख्यमंत्री ने कहा कि मनोज सिंह मंडावी आदिवासी समाज के बड़े नेता थे। वे आदिवासियों की समस्याओं को विधानसभा में प्रभावशाली ढंग से रखते थे। मंडावी आदिवासी समाज की उन्नति और अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे। प्रदेश के विकास में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उनका निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने मनोज सिंह मंडावी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।



