छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

नहीं रही भरथरी कलाकार अमृता बारले…प्रदेश के लोक कला जगत में शोक की लहर

Today News Live Updates : रायपुर : छत्तीसगढ़ में भरथरी विधा को प्रदेश और प्रदेश के बाहर नई पहचान दिलाने वाली भरथरी कलाकार अमृता बारले का निधन हो गया है। अमृता बारले कुछ समय से बीमार चल रही थी। मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में वह दाखिल था जहाँ उनका इलाज चल रहा था। अमृता बारले के निधन से प्रदेश के लोक कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

Read more: Daily Horoscope: जानें सभी राशि वाले अपना भविष्यफल

Today News Live Updates बता दे कि अमृता बारले भरथरी के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम था। प्रदेश सरकार की तरफ से उनके इस योगदान को देखते हुए उन्हें मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। बताया गया कि कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button