देश

नहाने गई नाबालिग का 2 दिन बाद नदी से मिला शव, जानें आखिर कैसे हुई मौत

Jamshedpur news:बागबेड़ा थाना में बाजार टोला से गायब 11 वर्षिय शांति बनसिंग का शव खरकाई नदी में उतराता हुआ बरामद हुआ है. वह बुधवार को घर से नहाने के लिए निकली थी. लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी. परिजनों ने काफी काफी खोजबीन की. कुछ पता नहीं चलने पर थाने में बच्ची की गुमशुदगी का आवेदन भी दिया था. लेकिन उसका शव नदी के पत्थर घाट में उतराता हुआ देखा गया.

घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. शव बरामदगी की सूचना पर नाबालिग के परिजन भी मौके पर मौजूद थे. परिजनों ने बच्ची की पहचान की. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इधर परिनजों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Read more:रेलमंत्री ने दिया बयान, स्लीपर और 3rd AC में सीनियर सिटीजन को मिलेगी छूट 

मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी बच्ची

Jamshedpur news:परिजनों से पता चला है कि बच्ची को मिर्गी की बीमारी थी. लिहाजा आशंका जाहिर की जा रही है कि स्नान के दौरान मिर्गी का दौरा आया होगा और वह बेहोश होकर पानी में गिर पड़ी होगी और डूबने से उसकी मौत हो गई. लेकिन पुलिस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button