मनोरंजन

नसीम शाह पाकिस्तान के तेज गेंदबाजके साथ रिश्ते पर आया नाम उर्वशी रौतेला का

नसीम शाह पाकिस्तान: नसीम शाह पाकिस्तान के तेज गेंदबाजके साथ रिश्ते पर आया नाम उर्वशी रौतेला का

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह इन दिनों भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को लेकर काफी चर्चा में हैं. दरअसल, उर्वशी ने एक एडिटेड रोमांटिक रील वीडियो कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके बाद उर्वशी और नसीम के रिश्ते को लेकर कई तरह की बात उठने लगी थीं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एशिया कप 2022 भारत पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची थी, इस मैच के बाद ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन मेड एडिट वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह और नसीम शाह दिखाई दे रहे थे.उस वीडियो में उर्वशी दुबई स्‍टेडियम में भारत-पाकिस्‍तान का मैच एंजॉय करती दिख रही हैं और नसीम उन्‍हें देखकर मुस्‍कुरा रहे हैं. इस वीडियो के बाद उर्वशी काफी ट्रोल भी हुई थीं जिसके बाद उन्होंने यह वीडियो डिलीट कर दिया था

नसीम शाह पाकिस्ता:न पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने उर्वशी के साथ अपने रिश्ते पर बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘उर्वशी कौन हैं, क्या है, पता नहीं लोग इस तरह की वीडियो क्यों बना देते हैं. मेरा अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है. मेरा ध्यान अभी बस क्रिकेट पर है और मुझे क्रिकेट खेलना है’. नसीम ने इस तरह का बयान देते हुए उर्वशी और उनके बीच चल रहे रिश्तों की सारी चर्चा पर ब्रेक लगा दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा की नसीम के बयान के पर उर्वशी क्या और कैसे रिएक्ट करती हैं

|Brahmastra: बॉक्स ऑफिस पर Ranbir के ‘ब्रह्मास्त्र’ ने दूसरे ही दिन में पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा 

उर्वशी रौतेला ने अब इस मुद्दे पर इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘कुछ दिनों पहले मेरी टीम ने कुछ फैन मेड एडिट वीडियोज (करीब 11-12) को मेरी और उससे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी के बिना शेयर किया था. मीडिया से रिक्वेस्ट है कि इस पर कोई न्यूज न बनाए. आप सभी का शुक्रिया और ढेर सारा प्यार|

नसीम शाह  एशिया कप 2022  में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी, इस मैच के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है|

भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो गई थी. वहीं इस मैच में जीत दिलाने के बाद नसीम ने कहा था कि जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मुझे छक्के मारने का विश्वास था. मैं अभ्यास करता हूं छक्के मारने का और मुझे पता था कि वे यॉर्कर फेंकेंगे क्योंकि उन्होंने क्षेत्ररक्षक अंदर खड़े किए हुए थे. मैंने बस कोशिश की और इसे अंजाम दिया|

shortlink

 

Related Articles

Back to top button