मनोरंजन

नवरात्रि में वायरल हुआ एक्ट्रेस शिल्पी राज का वीडियो

पटनाः Shilpi Raj New Video 2022 शिल्पी राज ये वो नाम है जिसे भोजपुरी सिनेमा में स्टार के तौर पर पहचाना जाता है। हो भी क्यों ने शिल्पी राज ने कम समय में अपने काम की बदौलत बड़ी बुलंदी को हासिल किया है। समय-समय पर शिल्पी राज का वीडियो आते रहता है। हालांकि कुछ दिनों पहले शिल्पी राज का कथित वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। लेकिन नवरात्रि में शिल्पी राज का नया वीडियो आया, जिसमें वो भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह के साथ नजर आ रही है। दोनों ने नवरात्रि स्पेशल सॉंग ‘माथ पS ललका टीका’ रिलीज किया है, जिसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है।

Shilpi Raj New Video 2022 शिल्पी और समर सिंह का ‘माथ पS ललका टीका’ एसएफसी म्यूजिक ने अपन यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। इस गाने के वीडियो की शुरुआत माता जी के जयकारे से होती है। वीडियो में देख जा सकता है कि समर सिंह लाल कुर्ता पहने मेला में जाने के लिए तैयार हैं और उनकी पत्नी बनी एक्ट्रेस प्रियंका सामने से पूजा की थाल लेकर आती हैं, जो उन्हें टीका लगाने लगती हैं तो समर कहते हैं कि ‘ रेडी हो गईनी मेला ला जाय के धन, फेस पै कवनो क्रीम लगा द तनी… तो ऑनस्क्रीन पत्नी कहती है कि ‘छोड़ा पावडर क्रीम बलम जी लगा लीं, माथ पै टीका’। इसके वीडियो में समर सिंह देसी ट्रेडिशनल लुक में बहुत स्मार्ट लग रहे हैं। उनके साथ खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका ने भी कमाल का परफॉर्मेंस दिया है। उनकी पति-पत्नी की कैमेस्ट्री और डांस मूमेंट बड़ा ही प्यारा लग रहा है। मेला की झांकी और माता की भव्य मूर्ति आकर्षक लग रही है।

 

Related Articles

Back to top button