छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
नक्सलियों को घेर-घेर कर मारेंगे, बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत : सीएम भूपेश बघेल

दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में कल हुए नक्सली हमले 10 जवान और 1 वाहन चालक शहीद हो गए थे। सभी शहीद जवानों के शव को आज पुलिस लाइन ले जाया गया । आज पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । यहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे । सीएम बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद दीपक बैज भी मौजूद है।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, आईजी सुंदरराज पी समेत मौजूद दिग्गजों ने शहीद जवानों को कंधा दिया।