नए साल मे ये सब चीजें होने जा रही है महंगी….आपके जेब पर पड़ेगा असर
नई दिल्ली 10 दिसंबर 2024 नए साल की शुरुआत होने जा रही है. कई ऑटोमेकर्स नए साल में अपनी कार और बाइक्स के दाम में इजाफा करने वाले हैं. वहीं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी में से एक मारुति सुजुकी ने भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. मारुति ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जनवरी 2025 से कार की कीमतों में चार फीसदी तक इजाफा हो सकता है. मारुति की कारों की कीमत में बढ़ोतरी कार मॉडल्स के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है.
Maruti क्यों बढ़ा रही दाम?
मारुति सुजुकी की तरफ से बताया गया है कि इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल एक्सपेंस के बढ़ने की वजह से कीमत में इजाफा किया जा रहा है. कंपनी की ओर से ये भी कहा गया कि हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि किसी भी तरह से गाड़ियों की कीमत को कम से कम रखा जाए, जिससे कस्टमर्स पर कीमत का प्रभाव कम पड़े. मारुति ने ये भी कहा कि इन बढ़ी हुई कीमतों का कुछ असर मार्केट पर भी पड़ सकता है.
कितनी महंगी होगी मारुति की सबसे सस्ती कार?
मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपये से शुरू है. अगर इस कार की कीमत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो ऑल्टो की बेस प्राइस में करीब 16 हजार रुपये का इजाफा देखने को मिल सकता है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5.96 लाख रुपये है. जनवरी में कारों की कीमत में बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 6.20 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
Read more : अब IAS संजय मल्होत्रा होंगे रिजर्व बैंक के नए गवर्नर
मारुति ग्रैंड विटारा इस ब्रांड की सबसे महंगी कार है. ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.09 लाख रुपये तक जाती है. अगर इस कार की कीमत में भी चार फीसदी का इजाफा किया जाता है तो इसके बेस मॉडल की कीमत करीब 44 हजार रुपये तक बढ़ सकती है. वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत में 80 हजार रुपये तक का इजाफा देखने को मिल सकता है.
नए साल मे ये सब चीजें होने जा रही है महंगी….आपके जेब पर पड़ेगा असर
मारुति फ्रोंक्स भारतीय बाजार की एक पॉपुलर कार है. मारुति की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8,37,500 रुपये से शुरू होती है. अगर इस कार के दाम में चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 33,500 रुपये तक बढ़ सकती है. फ्रोंक्स के टॉप मॉडल की कीमत 14.92 लाख रुपये है. जनवरी में इस वेरिएंट की कीमत में करीब 60 हजार रुपये तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. मारुति फ्रोंक्स की कीमत में चार फीसदी का इजाफा होने के बाद इस कार की प्राइस रेंज 8.71 लाख रुपये से 15.52 लाख रुपये के बीच आ सकती है.
मारुति वैगनआर की भारतीय बाजार में खूब डिमांड है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.33 लाख रुपये तक जाती है. अगर कार की कीमत में चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो इसके बेस मॉडल की कीमत करीब 22 रुपये बढ़कर 5.76 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत में करीब 29 हजार रुपये का इजाफा देखने को मिल सकता है, जिससे टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 7.62 लाख रुपये तक पहुंचने के आसार हैं.