बिजनेस

नए साल में खत्म हो रहा SBI का फेस्टिव ऑफर

 SBI Festival offer:अगर आप नए साल में घर खरीदने के लिए होम लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास SBI का फेस्टिव ऑफर का फायदा उठाने के लिए 31 जनवरी 2023 तक का मौका है. एसबीआई ने इस त्योहारी सीजन में होम लोन ऑफर 4 अक्टूबर से शुरू किया था. इस ऑफर के तहत SBI 15 बेसिस प्वाइंट से लेकर 30 बेसिस प्वाइंट तक की छूट दे रहा है. होम लोन की ब्याज दरें 8.40% जितनी कम हैं. बैंक ने रेगुलर होम लोन और टॉप-अप लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है. आपको यह ध्यान रखना होगा कि एसबीआई की होम लोन दरें उनके सिविल स्कोर के आधार पर भिन्न होती हैं. आपका क्रेडिट स्कोर जितना बेहतर होगा, होम लोन पर ब्याज दरें उतनी ही कम होंगी.

SBI की वेबसाइट के अनुसार, कर्जदाता उन उधारकर्ताओं को 15 आधार अंकों की रियायत दे रहा है जिनका क्रेडिट स्कोर 8.55% की सामान्य दर की तुलना में उत्सव की पेशकश के तहत 800 से 8.40% से अधिक या बराबर है. जबकि बैंक 750 से 799 के बीच क्रेडिट स्कोर पर 25 आधार अंकों की रियायत दे रहा है, जिसमें ब्याज दर 8.65% की तुलना में 8.40% पर आ रही है.

Read more:शेयर मार्केट में तेजी जारी रिलायंस-TCS समेत इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

बता दें कि होम लोन पर 8.75% की सामान्य दर से 8.55% की ब्याज दर के साथ 700 से 749 के बीच CIBIL स्कोर पर 20 आधार अंकों की छूट प्रदान की जाती है. उन उधारकर्ताओं के लिए होम लोन पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं है जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से नीचे है. 650 – 699 के बीच CIBIL स्कोर पर ब्याज दर 8.85%, 550 – 649 क्रेडिट स्कोर पर 9.05% और 8.75% पर बनी हुई है.

टॉप-अप होम लोन
एसबीआई 700 से 800 से अधिक के क्रेडिट स्कोर पर 15 आधार अंकों की छूट दे रहा है. क्रेडिट स्कोर 800 से अधिक या बराबर होने पर, एसबीआई की दर सामान्य 8.95% से 8.80% है, जबकि दर 750 – 799 स्कोर पर 9.05% से 8.90% और 700 -749 स्कोर पर 9.15% से 9% है. 650 – 699 के सिबिल स्कोर पर 9.25%, 550 – 649 के स्कोर पर 9.55% और NTC/NO CIBIL/-1 के स्कोर पर 9.15% पर दरें अपरिवर्तित हैं.

 SBI Festival offer:एसबीआई ने कहा कि अभियान अवधि के दौरान कोई अन्य रियायत लागू नहीं होगी. प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो, एसबीआई ने त्योहारी अभियान के दौरान नियमित और टॉप-अप होम लोन पर शून्य शुल्क लगाया है. हालांकि, संपत्ति के बदले होम लोन के लिए, एसबीआई ने 10,000 रुपये का एक फ्लैट प्रोसेसिंग शुल्क और लागू जीएसटी लगाया है. तो अगर आप आने वाले दिनों में अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं और सस्ते होम लोन की ब्याज दरों की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए SBI के फेस्टिव ऑफर सबसे अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है.

Related Articles

Back to top button