देश

नए साल पर खुशखबरी, सस्‍ता हुआ LPG स‍िलेंडर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी मिली राहत

lpg price:नए साल से पहले एलपीजी स‍िलेंडर ग्राहकों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी आई है. हालांक‍ि राजस्‍थान सरकार की तरफ से दी गई खुशखबरी का फायदा ग्राहकों को 1 अप्रैल से म‍िलना शुरू होगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  सोमवार को एक जनसभा को संबोध‍ित करते हुए बीपीएल (BPL) और उज्ज्वला योजना के लाभार्थ‍ियों को बड़ी खुशखबरी दी. उन्‍होंने कहा क‍ि 1 अप्रैल 2023 से दोनों कैटेगरी में आने वाले पर‍िवारों को सस्ता एलपीजी सिलेंडर  मिलेगा. उन्‍होंने उज्ज्वला योजना वालों को हर साल 12 सिलेंडर 500 रुपये की दर से देने का ऐलान क‍िया.

400 से बढ़कर 1,040 रुपये हो गई कीमत
उन्होंने यह भी बताया क‍ि अगले महीने राजस्‍थान में बजट पेश क‍िया जाएगा, उसमें रसोई से महंगाई का बोझ कम करने के लिए किट बांटने की योजना लायी जाएगी. गहलोत ने इस दौरान यह भी कहा क‍ि उज्ज्वला योजना के तहत, पीएम मोदी गरीबों को एलपीजी कनेक्शन और गैस चूल्हा तो देते हैं लेकिन सिलेंडर खाली रह जाता है. गैस स‍िलेंडर की कीमत अब 400 रुपये से बढ़कर 1,040 रुपये हो गई है.

Read more:उर्फी जावेद को होना पड़ा हॉस्पिटल में भर्ती, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश 

lpg price:इस बदलाव के बाद पेट्रोल 8 रुपये और डीजल 5 रुपये लीटर तक सस्‍ता हो गया था. इसके बाद कुछ राज्‍य सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करके जनता को राहत दी थी. इस बीच क्रूड की कीमत में तेजी भी आई लेक‍िन तेल कंपन‍ियों ने दाम में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया. हाल ही एक समय क्रूड ग‍िरकर 75 डॉलर प्रत‍ि बैरल तक पहुंच गया था. मंगलवार सुबह ब्रेंट क्रूड 80.64 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया

Related Articles

Back to top button