खेल

धोनी देश में सबसे आगे तो सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे प्रशंसनीय भारतीय खिलाड़ी

दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट से रिटायर हुए भले 8 साल हो गए हों लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. वह आज भी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रशंसनीय भारतीय खिलाड़ी हैं. दुनिया भर के सभी खिलाड़ियों में वह कुल तीसरे स्थान पर हैं. ब्रिटेन की मशहूर यूगोव (YouGov) डाटा विश्लेषण फर्म ने साल 2021 पर आधारित यह सर्वे किया है. इस सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि अगर सिर्फ भारत की बात की जाए तो यहां सचिन पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से पीछे हैं लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) से वह अब भी आगे हैं.

 

खेलों की दुनिया में पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस मामले में नंबर 1 हैं. इसके बाद अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी नंबर 2, फिर नंबर 3 पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), नंबर 4 पर पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान और नंबर 5 पर भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम शुमार है.

भारत में सबसे ज्यादा प्रशंसनीय खिलाड़ियों की बात करें तो इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिहं धोनी (MS Dhoni) नंबर 1 पर हैं, नंबर 2 पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), जबकि नंबर 3 पर विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम आता है.
बता दें यह सर्वे इंटरनेट आधारित मार्केट रिसर्च और डाटा विश्लेषण कंपनी यूगोव (YouGov) ने किया है. यूगोव ब्रिटेन के इंटरनेशनल इंटरनेट आधारित मार्केट-रिसर्च और डाटा विश्लेषण फर्म है, जो यूरोप, अमेरिका, मध्य एशिया और एशिया प्रशांत देशों में काम करती है. इस फर्म ने यह सर्वे दुनिया के 38 देशों की 42,000 हस्तियों पर किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button