Finance news

देश के सबसे बड़े बैंक ने 3 महीने में कमाए इतने करोड़ रुपए

hrms sbi देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 (Q2FY23) की दूसरी तिमाही का दमदार नतीजा पेश किया है. सितंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर एसबीआई (SBI) का नेट प्रॉफिट 74% बढ़कर 13,264 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट 7,626 करोड़ रुपए था.

आय बढ़ी
SBI ने सितंबर 2022 तिमाही में मजबूत आय दर्ज की है. प्रॉफिट और NII दोनों बढ़ा है. वहीं दूसरी तिमाही के दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ. देश के सबसे बड़े सरकारी लेंडर्स ने Q2FY23 में कुल 88,733.86 करोड़ रुपए की आय दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 77,689.09 करोड़ रुपए से 14% अधिक है.

Also read Raigarh News: 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,तमनार पुलिस की कार्रवाई
सितंबर 2022 तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 13 फीसदी बढ़कर 35,183 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल सामान तिमाही में 31,183 करोड़ रुपए रही थी.

एसेट क्लाविटी में सुधार

Q2FY23 में एसेट क्वालिटी में सुधार आया है. तिमाही आधार पर नेट NPA 1% से घटकर 0.8% तो ग्रॉस NPA 3.91% से घटकर 3.52% (QoQ) रहा. तिमाही आधार पर प्रोविजन 31% घटकर 3040 करोड़ रुपए रहा.

सालाना आधार पर नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.50% चढ़कर 3.55% रहा. ग्रॉस लोन 19.93% बढ़कर 30.4 लाख करोड़ रुपए रहा.

Also read युवक ने माता-पिता और 2 बेटों का कत्ल कर किया सुसाइड

डिपॉजिट में उछाल
hrms sbi सालाना आधार पर एसबीआई बैंक का डिपॉजिट 10 फीसदी बढ़कर 41.9 लाख करोड़ रुपए रहा, जबकि रिटेल पर्सनल लोन 18.8 फीसदी बढ़कर 10.7 लाख करोड़ रुपए रहा.

Related Articles

Back to top button