Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
टेक्नोलोजी

देश की पहली फ्लेक्‍स फ्यूल प्रोटोटाइप व्हीकल हुआ लॉन्च, जानें कैसे करेगा काम

Maruti wagonr:देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार देश की पहली मास सेगमेंट फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप कार को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर कार मारुति वैगन आर में यह फ्लेक्स फ्यूल इंजन डेवलप किया है. कार लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.

सरकार की क्लीन और ग्रीन पहल के साथ वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप को 20 प्रतिशत (E20) और 85 प्रतिशत (E85) ईंधन के बीच किसी भी इथेनॉल-पेट्रोल ब्लेंड पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है. कार को सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन और मारुति सुजुकी के इंजीनियरों ने स्थानीय रूप से डिजाइन और विकसित किया है.

Read more:भारतीय उद्योग परिसंघ ने की मांग, दोगुनी हो सकती टैक्स छूट की सीमा 

इंजन में हुआ है बदलाव
Maruti wagonr:वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप में एक एडवांस इंजन है, जिसे विशेष रूप से इथेनॉल-ब्लेंडेड पेट्रोल के लिए डिजाइन किया गया है. इथेनॉल मिश्रण (E20-E85) के साथ इंजन को संगत बनाने के लिए कोल्ड स्टार्ट असिस्ट के लिए हीटेड फ्यूल रेल और इथेनॉल प्रतिशत का पता लगाने के लिए इथेनॉल सेंसर जैसी नई फ्यूल सिस्टम टेक्नोलॉजी का निर्माण किया गया है. इसके अलावा, इंजन के साथ-साथ वाहन की ड्यूरेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए अन्य यांत्रिक घटकों के अपडेशन के साथ-साथ इंजन मैनेजमेंट सिस्टम, अपग्रेड फ्यूल पंप और फ्यूल इंजेक्टर जैसे घटकों को डेवलप किया है.

Related Articles

Back to top button