दुकान से बाहर शेड निकालने वालों पर निगम ने की कार्रवाई, पहले मिल चुकी थी चेतवानी

Raigarh News निगम कमिश्नर के निर्देशानुसार निगम के तोड़ू दस्ता ने अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की है। सुबह तोड़ू दस्ता पुराना शनि मंदिर से संजय कॉम्प्लेक्स श्याम मंदिर तक पहुंचा।
Read more: दुकान से बाहर शेड निकालने वालों पर निगम ने की कार्रवाई, पहले मिल चुकी थी चेतवानी
Raigarh News: यहां दुकानदारों द्वारा दुकान की सीमा से बाहर शेड निकालने वालों के अतिक्रमण को तोड़ा। पहले इन दुकानदारों को समझाइश दी जा चुकी थी। इसके बाद मुनादी कर सूचना भी दी गई थी। स्वयं से अतिक्रमण हटाने की समझाइश और फिर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद भी दुकानदारों ने स्वयं से शेड नहीं हटाया और दुकान के बाहर सामान बढ़ाकर अतिक्रमण कर लिया था। इसी तरह रामनिवास टॉकिज रोड पर भी दुकानदारों ने दुकान के बाहर सड़क पर सामान निकालकर कब्जा कर और यातायात को बाधित कर दुकानदारी चला रहे थे। इन दुकानदारों पर भी जब्ती की कार्रवाई की गई।