देश

दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में घुला ‘जहर’, गैस चैम्बर में रहने को लोग हुए मजबूर

Delhi NCR     दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के एक सफेद चादर चढ़ चुकी है, जो कि उसको गैस चैम्बर में तब्दील कर चुकी है. हवाओं में एक तरह से जहर घुल चुका है. दिल्ली वाले जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में घुला ‘जहर’  दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में घुला ‘जहर’

दिल्ली में हवा का स्तर बेहद गंभीर

गैस चैम्बर बनी दिल्ली में हवा का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में है, जो कि किसी स्वस्थ व्यक्ति को इस हवा में बाहर आने पर बीमार बना सकता है. हवा में मिले जहर के कारण लोगो को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. हर साल मौसम की तरह आने वाले प्रदूषण ने दिल्ली को इस बार भी आपातकाल स्थिति में ला खड़ा किया है.

Read more:एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, टेक ऑफ के दौरान फ्लाइट के इंजन में लगी आग, प्‍लेन में सवार 184 लोग बाल-बाल बचे

Delhi NCR  तापमान   में गिरावट के साथ अब दिल्ली में Smoke + fog = smog देखने को मिल रहा है. प्रदूषण की यह परत दिल्ली की हवाओं में कुछ इस कदर मिल चुकी है की अब सांसो के जरिए इनको अपने अंदर इस जहरीली गैस वाली हवा को लेने के अलावा दिल्ली वालों के पास कोई चारा नहीं है.शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’ माना जाता है. वहीं 51 से 100 को ‘संतोषजनक’ माना गया है. जबकि 101 से 200 को ‘मध्यम’ और 201 से 300 को ‘खराब’ की कैटेगरी में रखा गया है. अगर किसी शहर का AQI 301 से 400 के बीच है तो समझिए वहां की हवा ‘बहुत खराब’ हो चुकी है. आज दिल्ली 401 से 500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में है जो की अपने आप में लोगो के लिए इमरजेंसी जैसे हालात बना रही है.

दिल्ली का AQI – 402
आनंद विहार- 461 गंभीर
अशोक विहार- 428 गंभीर
बवाना- 420 गंभीर
द्वारका- 447 गंभीर
जहामगीरपुरी- 436 गंभीर

 

Related Articles

Back to top button