देश

दिनदहाड़े बैंक में लूट और हत्या, बैंक में घुसे दो लुटेरों ने मैनेजर को मारी गोली

पुणे के ग्रामीण जुन्नर इलाके में बुधवार को एक कॉपरेटिव बैंक में दो लुटेरे घुसे और पिस्तौल की नोक पर बैंक में रखे ढाई लाख रुपए लूट लिए। लूट का विरोध कर रहे बैंक के मैनेजर को एक लुटेरे ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लूट की वारदात बैंक के अंदर और बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है।

जो वीडियो सामने आया है इसमें दो लुटेरे एक बाइक पर आते नजर आ रहे हैं। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ है। दोनों हाथ में पिस्तौल लेकर बैंक के कान्फ्रेंस हॉल में घुसते हैं, वहां अनंत ग्रामीण बिगरशेती सहकारी संस्था बैंक के मैनेजर दशरथ भोर एक महिला कर्मचारी संग बातचीत कर रहे थे।

पैसे देने से मना किया तो गोली मारी
लुटेरों ने पहले उनसे पैसे देने को कहा और जब उन्होंने मना कर दिया, तो एक ने उनकी छाती में गोली मार दी। इससे वे मौके पर ही गिर पड़े। उनके गिरते ही महिला कर्मचारी ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन लुटेरे ने उन्हें डराते हुए पिस्तौल दिखाई। इसके बाद पैसों से भरा बैग लेकर आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं।

पड़ताल के लिए CCTV खंगाल रही पुलिस
मामले की जांच कर रहे पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी डॉ. अभिनव देशमुख ने बताया कि बैंक के कर्मचारियों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुणे ग्रामीण पुलिस और क्राइम ब्रांच की एक टीम मौके पर पहुंचे और आरोपियों की धड़पकड़ के लिए प्रयास शुरू किया।

सूत्रों के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि आरोपी हाईवे से होकर भागे हैं, इसलिए पुलिस को उनकी गाड़ी का नंबर तो मिल गया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि गाड़ी में लगा नंबर असली है या नकली। पुलिस बैंक के CCTV फुटेज और पिछले कुछ दिनों के दौरान यहां आने वालों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।

बैंक के बाहर लोगों ने किया हंगामा
दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वारदात की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह समझाया और घर भेजा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button