छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

दवा खरीदने गए युवक की दोस्त ने ही चाकू मारकर की हत्या,पढ़िए पूरी खबर

CG KORBA NEWS कोरबा:  जिले में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल, बदमाश अपने एक साथी के साथ दवाई लेने गए युवक को नहर पुल की ओर ले गया, जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ।

 

इससे गुस्साए बदमाश ने युवक के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। घटना में गंभीर युवक ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।

 

जानकारी के अनुसार जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र में रात करीब 12:30 बजे खटाल निवासी शुभम साहू दवाई लेने गया था, जहां उसकी मुलाकात ढोढ़ीपारा में रहने वाले रिक्की यादव और प्रभाकर से हुई। दोनों बदमाश शुभम को अपने साथ बस्ती के समीप ही स्थित नहर पुल की ओर ले गए, जहां किसी बात को लेकर हुए विवाद पर रिक्की और प्रभाकर ने शुभम के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

Read more:बड़ा दर्दनाक हादसा! झूले की रस्सी टूटकर युवकों के गले में फंसी,1 की मौत

CG KORBA NEWS घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया, जहां युवक की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने प्रभाकर को दबोच लिया। वहींख् पुलिस फरार आरोपी रिक्की की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button