दर्दनाक हादसा, जिम की छत ढह जाने से 11 लोगों की मौत….

China Gym Collapse: चीन (China) के हेलुंगजांग प्रांत के क्विक्विहार शहर में एक स्कूल की जिम की छत ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लोंगशा जिले के नंबर 34 मिडिल स्कूल में करीब 1,200 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बने जिम की रविवार (23 जुलाई) को जब छत गिरी, उस समय उसमें 19 लोग थे.
600 ज्यादा लोग घटनास्थल पर मौजूद
घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए फायर फाइटर, पुलिस और मेडिकल टीम सहित 600 से अधिक व्यक्तियों को तैनात किया गया था. भारी-भरकम मशीनों के सात सेट और 15 एम्बुलेंस का इस्तेमाल करके रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. मलबे में फंसे लोगों की भारी संख्या के कारण बचाना काफी मुश्किल हो गया था.
पुलिस हिरासत में आरोपी
China Gym Collapseचीन के हेलुंगजांग प्रांत के क्विक्विहार शहर में हादसे के बाद बचाव अभियान अभी जारी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पास ही एक अन्य शिक्षण भवन बना रहे निर्माण कर्मियों ने जिम की छत पर अवैध तरीके से पर्लाइट (निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री) रखा था और बारिश में पानी सोखने के कारण इसका वजन बढ़ गया था. मामले की गहन जांच की जा रही है. शिन्हुआ ने बताया कि निर्माण कंपनी के प्रभारी को पुलिस हिरासत में लिया गया है.
Read more आज फिर घट गए सोने-चांदी के दाम, चैक करें लेटेस्ट रेट…
China Gym Collapseइस घटना ने स्कूल भवनों की सुरक्षा पर देशव्यापी बहस छेड़ दी है. इसने विशेष रूप से प्राकृतिक आपदाओं की आशंका वाले क्षेत्रों में नियमित सिक्योरिटी टेस्ट और स्कूल के बुनियादी ढांचे के रखरखाव के महत्व को सामने लाया है



