दमदार लुक्स के साथ लांच हुई ये जबरदस्त आपचे बाइक

TVS Apache RTR 310: लंबे इंतजार के बाद आखिर टीवीएस ने भारतीय बाजार में अपनी नई नेकेड मोटरसाइकिल Apache RTR 310 को बीते बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका लुक काफी एग्रेसिव है। प्रमुख फीचर पर नजर डालें, तो यह बाइक 312cc के दमदार इंजन के साथ आती है। इसमें LED डायनेमिक हैडलैंप मिलता है। इसके अलावा, TVS की नई बाइक में बाय-डायरेक्शनल, क्विक-शिप्टर और क्रूस कंट्रोल जैसे मोड दिए गए हैं। माना जा रहा है कि TVS Apache RTR 310 मॉडल के लॉन्च हो जाने के बाद से मार्केट में पहले से मौजूद KTM 390 Duke, Triumph Speed 400, BMW G 310 R को जबरदस्त टक्कर मिलती हुई दिखाई देगी।
लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल
TVS Apache RTR 310 में कंपनी ने 312 सीसी क्षमता का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन BMW G 310 में भी मिलता है। Apache में लगा यह इंजन 35.6hp की पावर और 28.7Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। परफॉरमेंस बाइक होने के नाते इसमें स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, यह महज 2 सेकंड में 45.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
Read more: रात में सोने के दौरान पसीना आना कई गंभीर बीमारी का हो सकता है इशारा!
फ्रेम, सस्पेंशन और ब्रेक
बाइक के वजह को हल्का रखने के लिए इसे ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है> बाइक के आधे फ्रेम को एल्युमीनियम से बनाया गया है. यह फ्रेम बाइक को स्पोर्टी लुक देने के साथ ही हाई स्पीड पर बेहतर स्टेबिलिटी भी देता है. कंपनी ने बाइक में सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है. सस्पेंशन सेटअप पूरी तरह एडजस्टिबल हैं. Apache RTR 310 में 17 इंच के रेडियल टायर दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी बाइक में 5 अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी दे रही है. इनमें अर्बन, रेन, स्पोर्ट, ट्रैक और सुपरमोटो मोड शामिल हैं।
टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले
TVS Apache RTR 310 बाइक में 5.0 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इससे बाइक के कई फीचर्स को कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है। बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग के साथ डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है। तेज स्पीड में कॉर्नरिंग को बेहतर बनाने के लिए बाइक में कॉर्नरिंग एबीएस फीचर भी मिलता है। इसके सबसे यूनिक फीचर में क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं, जिससे बाइक की सीट को गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म किया जा सकता है।