थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर मचेगा गदर, इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी
Gadar 2: यूं तो निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा का गदर 2 को जल्दी ओटीटी पर लाने का इरादा नहीं था, मगर समय बदल चुका है. करीब 22 साल बाद आई सनी दओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर की इस सीक्वल ने भी पिछली फिल्म जैसा धमाल मचा कर चौंका दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 522 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और अब भी कुछ सेंटरों पर फिल्म थिएटरों में चल रही है. लेकिन रिलीज के करीब डेढ़ महीने बाद अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट फाइनल होने की खबर आ रही है. ऐसे मे अगर आपने यह फिल्म अभी थिएटर में नहीं है और ओटीटी पर इसका इंतजार कर रहे हैं, यह खबर आपके लिए खास है.
तोड़े पुराने रिकॉर्ड
पिछले महीने जब गदर 2 जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो यह साबित हो गया कि फिल्मों में पुरानी यादों से बेहतर कुछ नहीं होता. 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर के सीक्वल ने पुराने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए. खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में. गदर 2 स्वतंत्रता दिवस से थोड़ा पहले 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और हर जगह टिकट खिड़की पर तब तक हावी रही, जब तक कि शाहरुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दावा पेश नहीं किया. अब जबकि गदर 2 का थिएटर प्रदर्शन लगभग पूरा हो चुका है, यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
Read more Income Tax Refund को लेकर आ गया बड़ा अपडेट…
प्लेटफॉर्म और तारीख
Gadar 2: गदर 2 की ओटीटी रिलीज की तारीख और प्लेटफॉर्म की पुष्टि हो चुकी है. जी स्टूडियो गदर 2 के मुख्य प्रोड्यूसर हैं और फिल्म के स्ट्रीमिंग अधिकार जी5 के पास हैं. इसलिए फिल्म का प्रीमियर केवल जी5 पर होगा. खबर है कि गदर 2 ओटीटी रिलीज की तारीख 6 अक्टूबर तय की गई है. जो कि इसकी रिलीज के आठ सप्ताह बाद का समय है. गदर 2 में सनी देओल-अमीषा पटेल, तारा सिंह और सकीना की भूमिका में हैं. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी उनके बेटे जीत की भूमिका में हैं. गदर 2 की कहानी तारा सिंह के पाकिस्तान जाकर वहां की सेना से अपने बेटे को छुड़ाकर लाने के विषय पर केंद्रित है. लेकिन खास बात यह है कि गदर 2 के सारे कनेक्शन 2001 की गदर से जुड़ते हैं. इसलिए दर्शकों ने खुद को इस फिल्म से आसानी से कनेक्ट किया है.