देश
थाना प्रभारी के चेंबर में घुसकर SI ने मार दी गोली

SI shot after entering TI’s chamber: रीवा। रीवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक थाना प्रभारी को उसके ही चेंबर में घुसकर गोली मार दी है। मिली जानकारी के अनुसार TI हितेंद्रनाथ शर्मा को गोली मारी गई है। थाने के SI BR सिंह ने उनके ही चेंबर में घुसकर गोली मार दी है। टीआई को गंभीर हालत में मिनर्वा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। घटन की सूचना मिलने पर DIG और SP मौके पर पहुंचे है, फिलहाल समाचार मिलने तक घटना की जांच की जा रही हैै