छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर….सड़क हादसे में बाइक सवार 1 युवक की मौत

Cg News: कोरबा के कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे के तानाखार के पास सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। बाइक सवार एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर डायल 112 की टीम ने एम्बुलेंस से घायलों को कटघोरा अस्पताल पहुंचाया।

ये घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार की है। बाइक पर सवार चरण सिंह गौड़, पाली उपरोड़ा मानिकपुर निवासी अपने दो दोस्त के साथ बाइक में सवार होकर कटघोरा की ओर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक चला रहे चरण सिंह गौड़ की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read more: CG में वोटिंग डेट आगे बढ़ाने पर फैसला जल्द

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार

हादसे के बाद राहगीरों के भीड़ इकट्ठा हो गई और घायलों को संजीवनी 108 के माध्यम से उप स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा के लिए रवाना किया गया। घटना की सूचना पर कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों की सूचना दी। कटघोरा थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Cg News: मृतक के परिजन ने बताया कि किसी काम से सुबह मानिकपुर से कटघोरा आये हुए थे। उसके बाद दोपहर 12 बजे फोन पर जानकारी मिली कि एक्सीडेंट में चरण सिंह की मौत हो गयी है। 26 वर्षीय मृतक चरण सिंह मजदूरी का काम करता है। तीन भाईयों में सबसे छोटा था। इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है और परिजनों का रो कर बुरा हाल है।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button