देश

तेज गर्मी से कब मिलेगी राहत? जान लीजिए IMD अलर्ट, इस दिन हो सकती है बारिश

Weather Forecast Today: 14 जून को गुजरात के तटों पर एंट्री कर सकता है. इससे होने वाले नुकसान से निपटने के लिए गुजरात सरकार के साथ ही NDRF, SDRF और दूसरी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. वही मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के असर से पश्चिमी यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में 15-16 जून को बादल छाए रह सकते हैं और कुछेक इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

गुजरात में 15 जून को तूफान की एंट्री!

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवात ‘बिपारजॉय’ (Cyclone Biparjoy) 15 जून की दोपहर तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी को पार कर सकता है. इसी तरह पाकिस्तान के कराची से आगे भी चक्रवाती तूफान प्रवेश कर सकता है. इस चक्रवात के दौरान 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं चल सकती हैं. जिससे कच्चे घर ढह सकते हैं और पेड़-खंभे उखड़ सकते हैं.

read more :आधार कार्ड धारकों ने अगर ये काम नहीं निपटाया तो देने पड़ेंगे रुपये,14 जून है लास्ट तारीख

इन जगहों पर चक्रवात का असर शुरू

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चक्रवात ‘बिपारजॉय’ (Cyclone Biparjoy) की वजह से गुजरात, मुंबई और केरल के पास समुद्री क्षेत्र में ऊंची-ऊंची लहरे उठनी शुरू हो गई हैं. कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश (Rain Alert) भी शुरू हो गई है. इस वक्त अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों जगह तूफान आगे बढ़ रहे हैं, जिससे हजारों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है.

दिल्ली-एनसीआर में इस दिन बारिश!

IMD के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं राजस्थान और दक्षिण हरियाणा को पार करके दिल्ली पहुंचेगीं, जिससे जून के तीसरे सप्ताह में पश्चिमी यूपी, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और उत्तराखंड में आंधी के साथ हल्की बारिश (Rain Alert) हो सकती है. हालांकि यह राहत अस्थाई होगी और उत्तर भारत के लोगों को मानसून के आगमन तक तेज गर्मी और उमस से जूझना पड़ेगा.

इन राज्यों में 5 दिनों तक लू का अलर्ट

Weather Forecast Today:मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार में गंभीर श्रेणी की लू चलने का अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 13 जून यानी आज से शुरू करके अगले 5 दिनों के लिए है. वहीं दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में ऊंचा तापमान और गर्मी का सितम तो बना रहेगा लेकिन लू चलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.

Related Articles

Back to top button