देश

तूफान ने मचाई भारी तबाही.. 40 से ज्यादा लोगों की मौत

Mexico Hurricane Otis: मेक्सिको। दक्षिणी राज्य मेक्सिको के ग्युरेरो के तट पर में आए विनाशकारी ओटिस तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। ओटिस तूफान ने अब तक कम से कम 43 लोगों की जान ले ली है। मेक्सिको सरकार ने बताया कि विनाशकारी तूफान के कारण मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Read more: ट्रेन हादसे में बड़ा अपडेट..! 13 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा, 50 से ज्यादा घायल

Mexico Hurricane Otis यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। चारों ओर ​तबाही का मंजर है। जगह जगह बिजली के खंभे और पेड़ जड़ से उखड़ गए। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना की तैनाती की जा रही है। इसने अकापुल्को के समुद्र तट रिसॉर्ट को नुकसान पहुंचाया। इस वजह से अरबों डॉलर की क्षति पहुंची है।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button