Finance news

तूफानी तेजी के बाद आज लुढ़क गया सोना, चांदी भी पड़ी फीकी, चेक कर लें बाजार का भाव

Gold-Silver Price Today दिवाली के कुछ हफ्तों बाद तक गिरावट देख रहा सोना अचानक उछल गया, लेकिन आज इसमें फिर से गिरावट आ गई है. मंगलवार 8 नवंबर, 2022 को सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. घरेलू वायदा बाजार में भी कीमतें ऊपर चढ़ गईं. आज बुधवार, 9 नवंबर, 2022 को वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हो रही थी, लेकिन कीमत फिर भी कई हफ्तों की ऊंचाई पर थे. सुबह 10:16 बजे मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 115 रुपये या 0.22% की गिरावट के साथ 51,515 रुपये प्रति 10 ग्राम स्तर के स्तर पर था. इसका एवरेज प्राइस 51,502.28 रुपये प्रति स्तर पर था. सोमवार को यह 51,630 रुपये पर बंद हुआ था.

अगर चांदी के दाम देखें तो वायदा बाजार में इसमें सीधे 191 रुपये या 0.31% की गिरावट आई थी और यह 61,768 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. इसका एवरेज प्राइस 61,761.07 रुपये प्रति यूनिट पर था. पिछली क्लोजिंग 61,959 रुपये पर थी.

Also read आरक्षण के मुद्दे को लेकर होगा विधानसभा का विशेष सत्र,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत को भेजा प्रस्ताव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना गिरावट पर था. इसमें 2 डॉलर या 0.12% के नुकसान के साथ 1,678.50 डॉलर प्रति औंस पर था. मंगलवार को यह 1,700 के पार चला गया था. सिल्वर 0.583 डॉलर या 2.79% की गिरावट के साथ 21.502 डॉलर प्रति औंस पर था.

बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के दाम
अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.

Gold Jewellery Retail Selling Rate

Also Read आखिर क्यों +91 से शुरू होते हैं भारतीय मोबाइल नंबर

– Fine Gold (999)- 5,096
– 22 KT- 4,974
– 20 KT- 4,535
– 18 KT- 4,128
– 14 KT- 3,287
– Silver (999)- 60,245

(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
– 999- 50,958 रुपये प्रति 10 ग्राम
– 995- 50,754
– 916- 46,676
– 750- 38,219
– 585- 29,810
– Silver- 60,245

Gold-Silver Price Today (गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

Related Articles

Back to top button