देश

तीर्थयात्रियों को केदारनाथ ले जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 6 श्रद्धालुओं की मौत

देहरादून: Kedarnath Helicopter Crash उत्तराखंड से एक बार फिद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है।

 

मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ। बताया गया कि हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी। केदारघाटी की तरफ जब ये हेलिकॉप्टर आगे बढ़ा, तब गरुड़चट्टी में ये क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे।

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ से एक चश्मदीद ने बताया कि यहां बारिश बहुत तेज हो रही थी। मौसम सिर्फ 15 मिनट में अचानक से खराब हो गया। इसके बाद हमारी उड़ान भी रोक दी गई। हमसे कहा गया है कि एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। अभी उड़ान रोक दी गई है। उन्होंने बताया कि इस हेलिकॉप्टर में भी यात्री ही सवार थे।

 

 

Related Articles

Back to top button