अन्य खबर

तीन भाई-बहनों की दर्दनाक मौत,परिवार में मचा कोहराम

Arang 3 bhai bahano ki maut आरंग: रायपुर से सटे आरंग से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहाँ एक साथ तीन भाई बहनों की मौत हो गई है। एक साथ तीन-तीन मौतों से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

Read more: आठ अक्टूबर से होगी राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत

Arang 3 bhai bahano ki maut जानकारी के मुताबिक़ सभी घर के आँगन में मौजूद पेड़ पर अमरुद खाने चढ़े हुए थे। इसी दौरान उनक संतुलन बिगड़ा और तीनों ही निचे मौजूद कुंए में जा गिरे। पूरे ममले कि जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है।  हादसा कैसे हुआ पुलिस स्पष्ट करने में जुटी हुई है। पूरी घटना आरंग के चरोदा गांव की है।

Related Articles

Back to top button