‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की दयाबेन ने B-Grade बॉलीवुड फिल्मों में किया है काम! कर चुकी हैं बोल्डनेस की हदें पार

संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ (Devdas) बॉलीवुड की सबसे चहेती फिल्मों में से एक है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म में दिशा वकानी (Disha Vakani) ने सखी की भूमिका निभाई थी.
जोधा अकबर’ (Jodha Akbar) फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) हमेशा कई दासियों से घिरी रहती थीं. इन दासियों में से एक दिशा वकानी (Disha Vakani) थीं, जिन्होंने फिल्म में माधवी की भूमिका निभाई थी.
दिशा वकानी (Disha Vakani) उर्फ TMKOC की दयाबेन ने 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ (Kamsin: The Untouched) में लीड रोल निभाया था. यह एक हिंदी बी ग्रेड ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन अमित सूर्यवंशी ने किया था. फिल्म में दिशा ने एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था. इस फिल्म में दया बेन का बोल्ड लुक सामने आया था
आमिर खान (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘मंगल पांडे’ (Mangal Pandey: The Rising) लोगों को खूब भाई थी. इस फिल्म में दिशा वकानी भी थीं. उन्होंने फिल्म में एक वेश्या की छोटी भूमिका निभाई थी. दिशा वकानी (Disha Vakani) को देखने के लिए आपको फिल्म बड़े ध्यान से देखनी पड़ेगी
अनुपम खेर (Anupam Kher) की ‘नॉट सो पॉपुलर’ फिल्म सी कोकंपनी (C Kkompany) में दयाबेन उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) भी थीं. फिल्म का निर्माता एकता कपूर थीं. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, तुषार कपूर और अन्य कई एक्टर भी थे. दिशा ने फिल्म में एक विधवा महिला की भूमिका निभाई थी.








