देश

ताबड़तोड़ फायरिंग से सहमा ये देश, शूटआउट में 4 लोगों की मौत…

America देश से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. अमेरिका में इंडिपेंडेंस डे से एक दिन पहले एक बार फिर भीषण गोलीबारी हुई है. फायरिंग में 8 लोगों को गोली लगी, जिसमें से 4 की मौत हो गई है. घायल होने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इस बात की जांच की जा रही है कि उसने गोलीबारी क्यों की?

फायरिंग की यह घटना पेंसिलवेनिया काउंटी (प्रांत) के फिलाडेल्फिया में हुई. यहां एक बंदूकधारी ने खुलेआम फायरिंग करनी शुरू कर दी. स्टेट पुलिस के मुताबिक हमलावर बुलेट प्रूफ जैकेट पहने था. हिरासत में लिया गया संदिग्ध हैंडगन, राइफल और कई मैगजीन से भी लैस था.

 

Read more आम आदमी को बड़ा झटका, गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए की हुई बढ़ोतरी…

 

Americaबताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब भी हमलावर लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने हमलावर के एक राइफल, एक हैंडगन और गोलियों की अतिरिक्त मैगजीन बरामद की है.

Related Articles

Back to top button