देश

तबाही! भूकंप के जोरदार झटके, 7 लोगों की मौत 440 लोग हुए घायल….

Iran। ईरान के खोय शहर में शनिवार को आए भूकंप में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है और करीब 440 लोग घायल हो गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी जानकारी दी. भूकंप के झटके आस-पास के कई शहरों में महसूस किए गए. भूकंप की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूकंप तुर्की-ईरान सीमा के पास उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में आया. इसके अलावा ईरान के शहर इस्फहान के सैन्य संयंत्र में तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी है. यह 23:44:44 (यूटीसी+05:30) पर आया हुआ और खोय में जमीन से 10 किमी अंदर टकराया.

 

Also Read भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी-20 आज, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ऐसी होगी प्लेइंग 11….

 

Iran क्यों यूक्रेन में एक भ्रष्टाचार घोटाले ने पश्चिम में ध्यान आकर्षित किया हैसांसद ने अनंतपुर जिले में टमाटर ऊष्मायन केंद्र का वादा कियानेशनल हाईवे में लूटपाट करने वाले गिरफ्तारशाहरुख खान ने फैंस के लिए रखा #asksrk, ‘पठान’ एक्टर ने सोशल मीडिया पर बताया नामलॉस एंजिल्स में एक हफ्ते में दूसरी गोलीबारी में 3 की मौत, 4 घायलबच्चों से अध्ययन-अध्यापन की सुविधा के बारे में जानकारी लीअत्चन्नायडू पर पुलिस के खिलाफ टिप्पणी के लिए मामला दर्जकलेक्टर ने एकलव्य विद्यालय का किया औचक निरीक्षणबाल्टीमोर शूटिंग, दुर्घटना में 1 की मौत, 4 घायल: पुलिसपर्यटन विभाग ने तिरुपति में ओबेरॉय होटल्स को 20 एकड़ जमीन आवंटित की Home/विश्व/भूकंप से 7 लोगों की… विश्व भूकंप से 7 लोगों की मौत, अब तक 440 लोग भी हुए घायल ₹193.70 Janta Se Rishta Admin29 Jan 2023 6:10 AM x अपडेट न्यूज़ ईरान। ईरान के खोय शहर में शनिवार को आए भूकंप में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है और करीब 440 लोग घायल हो गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी जानकारी दी. भूकंप के झटके आस-पास के कई शहरों में महसूस किए गए. भूकंप की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूकंप तुर्की-ईरान सीमा के पास उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में आया. इसके अलावा ईरान के शहर इस्फहान के सैन्य संयंत्र में तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी है. यह 23:44:44 (यूटीसी+05:30) पर आया हुआ और खोय में जमीन से 10 किमी अंदर टकराया. Also Read – लॉस एंजिल्स में एक हफ्ते में दूसरी गोलीबारी में 3 की मौत, 4 घायल ईरानी समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार भूकंप के झटके काफी तेज थे और ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के कई इलाकों में महसूस किए गए. धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैनटल कोर को लिथोस्फेयर कहा जाता है. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिन्हें टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. यानि धरती की ऊपरी सतह 7 टेक्टोनिक प्लेटों से मिलकर बनी है. ये प्लेटें कभी भी स्थिर नहीं होती, ये लगातार हिलती रहती हैं, जब ये प्लेटें एक दूसरे की तरफ बढ़ती है तो इनमें आपस में टकराव होता है. कई बार ये प्लेटें टूट भी जाती हैं. इनके टकराने से बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है जिससे इलाके में हलचल होती है. कई बार ये झटके काफी कम तीव्रता के होते हैं, इसलिए ये महसूस भी नहीं होते. जबकि कई बार इतनी ज्यादा तीव्रता के होते हैं, कि धरती फट तक जाती है.

 

Related Articles

Back to top button