"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – ऐसा क्यों बोले डॉक्टर, डॉक्टर बोले: अचानक जान ले रहा है कोविड, पढ़ें पूरी खबर
रायगढ़

ऐसा क्यों बोले डॉक्टर, डॉक्टर बोले: अचानक जान ले रहा है कोविड, पढ़ें पूरी खबर

RGHNEWS गुरुवार काे 100 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, वहीं एक कि मौत आज हुई, वहीं मंगलवार को मरने वाले एक युवक की रिपोर्ट अब कोरोना पॉजिटिव आई है।
जूटमिल क्षेत्र के जेलपारा में रहने वाले 35 वर्षीय दर्जी की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद माैत हाे गई। उसे पहले से सर्दी खांसी के साथ बुखार व सांस लेने में परेशानी हाे रही थी। गुरुवार सुबह से उसकी हालत बिगड़नी शुरू हुई ताे घरवाले उसे लेकर मेकाहारा गए। जहां पर डाक्टराें की टीम ने उसका इलाज शुरू किया। एक घंटे तक डाक्टराें की कड़ी मेहनत के बाद उसकी जान नहीं बच सकी। माैत के बाद युवक का स्वास्थ्य टीम ने रैपिड टेस्ट कराया, जिसमें उसके काेराेना हाेनी की पुष्टि हुई है। वहीं एक सितंबर की रात सारंगढ़ के एक युवक काे सांस लेने में परेशानी हाेने पर भर्ती कराया था। जिसकी उपचार के दाैरान माैत हाे गई थी। जांच रिपार्ट में उसकी भी रिपाेर्ट मेडिकल कॉलेज से पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही गुरुवार काे गांधी नगर-5, कहार पारा-2, पंजरीप्लांट-1, केलाे बिहार कालाेनी-1, चवंरपुर बस्ती-1, दीनदयाल कालाेनी-1, ढांगरडीपा-1, बाेईरदादार-1, ग्रीन वैली कालाेनी-1, सिंधी कालाेनी-1, चाँदनी चौक में 5, रायगढ़ रोड सारंगढ़ 11, सारंगढ़ नपा के 5, इंदिरा नगर रायगढ़ 2, कृष्णा वाटिका 2, शंकर नगर में एक,पंचधार बरमकेला-4, केजीएच-5 लाेग सहित रैपिड टेस्ट से 29 तथा ट्रूनांट से 11 लाेग संक्रमित मिले हैं। सीएमएचओ डा. एसएन केशरी ने बताया कि दाे माैत काेराेना संक्रमण से हुई। संबंधित व्यक्तियाें के घर वालाें की जांच कराई जा रही है।
इलाज से पहले नहीं दिखतेे काेराेना के लक्षण – मेकाहारा के एक डाक्टर ने बताया कि ऐसे मरीज मेकाहारा में आए जिनका अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ। जाे उम्र दराज थे उन्हें ताे सांस लेने में कुछ परेशानी थी। वहीं कुछ लाेगाें काे सीजनल वायरल जैसा समझ में आ रहा था। लेकिन इलाज के दाैरान ही हालत बिगड़ी और उनकी माैत हाे गई। संदेह के आधार पर कुछ का इलाज से पहले आरटीपीसीआर व कुछ का माैत के बाद एंटीजन जांच कराई गई ताे रिपाेर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टर का कहना है कि देखते देखते संक्रमण शरीर में हावी हाे जा रहा है।

मेकाहारा में खतरा बढ़ा फिर मिले 5 संक्रमित
गुरुवार काे मेडिकल कालेज से काेविड-19 की आई रिपाेर्ट में मेकाहारा से 5 स्टाफ के लाेगाें काे काेराेना हाेने की जानकारी दी गई है। जिसके बाद से स्वास्थ्य कर्मी परेशान रहे। जिन लाेगाें की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड आया के साथ ही सिक्याेरिटी गार्ड शामिल है। खात बात यह है कि जिन लाेगाें की रिपाेर्ट पॉजिटिव बताई गई है, वे अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर अस्पताल के दफ्तर, वार्ड तक आने जाने वाले हैं। बावजूद इसके लापरवाही बरती जा रही है। पांच लाेगाें के संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने संपर्क में आने वाले लाेगाें से जांच कराने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button