छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
छत्तीसगढ़: डैम में नहाने के दौरान 3 लोग डूबे, 1 युवती का शव बरामद

गरियाबंद: गरियाबंद जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां डैम में नहाने के दौरान 3 लोग डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सर्च ऑपरेशन के दौरान 1 युवती का शव मिला है। जबकि 2 युवकों की तलाश की जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा फ़ैसला
मिली जानकारी अनुसार धमतरी के कुछ लोग गरियाबंद स्थित कूकदा डैम पिकनिक मनाने के लिए आये थे। जहां नहाने के दौरान 3 लोग डूब गए। जिसमे 1 युवती और 2 युवक शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ एवं पुलिस बल मौके पर पहुंची। और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।डूबने वालों में सभी लोग एनजीओ में काम करने वाले बताए जा रहे हैं जो धमतरी जिला के रहने वाले थे।