डेंगू से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को कर रहे जागरूक
(RGH NEWS ) कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के दिशा निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में डेंगू से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मितानिनों एवं एएनएम का टीम बनाकर घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है एवं जहां मच्छर एवं डेंगू के लार्वा दिख रहे है वहां टेमिफॉस या जला हुआ मोबिल ऑइल डाल कर लार्वा नष्ट कर रहे है। लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मितानिनों द्वारा चेक लिस्ट तैयार किया गया है जिसको घरो के दरवाजो में चिपकाया जा रहा है जिसमे प्रत्येक सफ्ताह घरों में जमा पानी, साफ -सफाई, डेंगू लार्वा, बुखार जैसे जानकारी है जिसे घर के सदस्यों द्वारा भरी जाएगी जिसको मितानिन जांच कर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देगी। जिला मलेरिया अधिकारी टी.जी. कुलवेदी ने बताया कि निगम को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब तक 65 लीटर लार्वा मारने की दवाई दे चुकी है और उपयोग करने की विधि भी बताई गई है. डॉ कुलवेदी ने बताया कि जरूरत पडऩे पर और भी टेमिफॉस निगम को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य कैम्प की कार्ययोजना तैयार की है। जिसमें जिन क्षेत्रों में बुखार एवं अन्य मौसमी बीमारी अधिक मिल रही है वहां प्रमुखता से कैम्प लगाई जाएगी और लोगों को नि:शुल्क जांच एवं दवाई उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केशरी ने लोगो से अपील की है कि सभी व्यक्ति का जीवन अमूल्य है इसीलिए लोगों को हमेशा साफ -सफाई के लिए सतर्क रहना चाहिए अपने घरों के आस-पास गंदगी जमा न होने दे रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे।