डीपनेक चोली पहनकर मलाइका ने रैंप पर लगाई आग…

Malaika Arora Photos: कैमरे पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जब भी आती हैं तो ऐसा गदर मचाती हैं कि फैंस का उनकी तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. इस बार भी एक्ट्रेस जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो उनके लुक को देखकर फैंस का मन मचल गया. एक्ट्रेस इन तस्वीरों में कैमरे के सामने पिंक कलर का शिमरी लहंगा पहनी हुई है. इसके साथ ही इतनी एक्सपोजिंग चोली पहनी है कि नजरें सिर्फ एक जगह पर ही अटक रही हैं.
दिखा सब कुछ
मलाइका अरोड़ा की ये चोली काफी ज्यादा डीपनेक है. जिसे पहनकर एक्ट्रेस कैमरे के सामने इठलाती दिखीं. अपने लुक्स को पूरा करने के लिए मलाइका ने गले में डायमंड का चोकर हार और बालों को बांधकर पोनी की हुई है. इसके साथ ही चेहरे पर सटल मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
फैंस का धड़काया दिल
इन तस्वीरों को मलाइका ने जैसे ही शेयर किया तो फैंस का दिल धड़क उठा. मलाइका ने इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में मलाइका इतनी बला की खूबसूरत लग रही हैं कि फैंस उन्हें देखकर बेकाबू हो रहे हैं.
Read more पीएम मोदी ने लॉन्च की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जानें कैसे करें अप्लाई…
ब्रेकअप की खबरें तेज
Malaika Arora Photosमलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है. ये दोनों लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं लेकिन अचानक दोनों की ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा.हालांकि इन खबरों के बीच दोनों एक बार डिनर डेट पर स्पॉट हुए लेकिन उसके बाद साथ में नहीं दिखे.