स्वास्थ्य

डायबिटिज 100 में 90 % लोगो को होने वाला रोग

डायबिटिज 100 में 90 %: डायबिटिज 100 में 90 % लोगो को होने वाला रोग

डायबिटीज़ को शुगर व मधुमेह की बीमारी भी कहते है डायबिटीज़ आजकल हर घर में होने वाला रोग हो गया है हर घर में किसी न किसी एक व्यक्ति को हो जाता है। ९०% लोग डायबिटीज़ की बीमारी से ग्रसित है चाहे वह रोग उनके खान पान की लापरवाही से हुआ हो या उन्हें ये विरासत में मिली हो ये रोग अनुवांशिक भी होता है। मधुमेह की बीमारी जिस व्यक्ति को है उसे अपने खान पान का विषेस ध्यान देना चाहिए। हर माह शुगर की जांच की जनि चाहिए। जिससे पता चल सके की व्यक्ति का शुगर लेवल ज्यादा है की कम। कम ज्यादा होने पर डॉक्टर से संपर्क करे।

eSIM: हर तरफ हो रही iPhone 14 के eSIM की चर्चा, जानिए क्या है यह टेक्नोलॉजी

डायबिटिज 100 में 90 %: मरीज़ का शुगर लेवल सामान्य होना आवश्यक है। शुगर लेवल कम या ज्यादा होता है तो मरीज़ की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है जब शरीर के पेंक्रियाज़ में इन्सुलिन की कमी होती है तो खून में ग्लूकोज़ की मात्रा ज्यादा हो जाती है ,जिसे डाइबिटीज़ कहते है। जब कम मात्रा में इन्सुलिन पहुँचता है तो ऐसी स्थिति में मरीज़ को हर महीने इन्सुलिन की सुई लगवानी पड़ती है।

इन्सुलिन एक तरह का हार्मोन होता है जो पाचन ग्रंथि से बनता है इसका कम भोजन को ऊर्जा में बदलना होता है ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखना जरुरी होता है मरीज़ को कब क्या खाने के लिए देना है विषेस धयान देना चाहिए मरीज़ को डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं को समय पर खाना चाहिए। शुगर लेवल कण्ट्रोल रखने के ले लिए कई घरेलु नुस्खे है।

शुगर होने पर प्यास ज्यादा लगती है। मरीज़ दिनभर में कई लीटर पानी पी जाते है। आम मनुष्य की तुलना में मरीज़ को अधिक प्यास लगती है व पसीना भी अधिक आता है। बार बार पेशाब लगती है ,अधिक भूख लगती है ,धीरे धीरे मरीज़ का वज़न कम होने लगता है।

जो मरीज़ शुगर लेवल टाइप 1 व टाइप 2 से प्रेसन है उनकी बीमारी सामान्य है। शुगर लेवल अधिक होने पे ग्लूकोज़ लेवल भी ज्यादा होता है। इसकी वजह से आँख की रोशनी पर असर पड़ता है। शुगर लेवल अधिक होने पर उलटी ,पेट दर्द ,घबराहट ,बेहोसी जैसी हालत होती है। ग्लूकोज़ की मात्रा अधिक होने पर नसों को भी नुकसान पहुँचता है ,ऐसी हालत में मरीज़ को लगता है उसके पैर में झुनझुनाहट हो रही हो। मरीज़ को डिप्रेसन और एंजाइटी होती होती है। शुगर अधिक होने की वजह से घाव जल्दी नहीं भरता है। शरीर में पानी की कमी हो जाती है।

शुगर ऐसी जड़त्व है ये पूरी तरह से ठीक नहीं होती है। सही वक्त पर शुगर की जांच की जाना जरुरी होता है। शुगर के मरीज़ को खाने में परहेज़ करना पड़ता है। मरीज़ को मीठा नहीं खाना चाहिए। आलू व मीठे फल उसके लिए हानिकारक है चावल से परहेज़ करे। शुगर को कण्ट्रोल रखना बहुत

shortlink 

Related Articles

Back to top button