खेल

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी!

जोहानिसबर्ग: टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है, क्योंकि भारत ने पहला टेस्ट मैच जीता था. तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा, जहां सीरीज का फैसला होगा. जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया (Team India) के लिए एक खिलाड़ी विलेन बन गया, नहीं तो भारत इसी मैदान पर सीरीज जीतकर इतिहास रच देता. इस खिलाड़ी के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते भारत के हाथ से जोहानिसबर्ग में ही सीरीज जीतने का मौका फिसल गया.

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी!

दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने संकेत दिए हैं कि मोहम्मद सिराज तीसरे टेस्ट मैच में बाहर बैठ सकते हैं. बता दें कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी इस मैच में सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं. अगर मोहम्मद सिराज की जगह इस मैच में उमेश यादव को मौका मिलता तो नतीजा कुछ और ही होता.

राहुल ने दिए संकेत

मोहम्मद सिराज से इस मैच में काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं चटका पाए. दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने 6 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन वह भी एक विकेट तक नहीं चटका सके. पहली पारी में भी उन्होंने 9.5 ओवर डाले थे. सिराज पहली पारी के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर भी चले गए थे. केएल राहुल ने कहा, ‘हमारे पास और भी उपयोगी गेंदबाज हैं. इशांत शर्मा और उमेश यादव मौके का इंतजार कर रहे हैं.’

विराट कोहली पर दिया बड़ा अपडेट 

केएल राहुल ने मोहम्मद सिराज की हैमस्ट्रिंग की चोट पर भी बात की है. केएल राहुल ने कहा, ‘सिराज हालांकि बेहतर महसूस कर रहा है. कुछ दिनों के विश्राम से उसे मदद मिल सकती है.’ केएल राहुल ने विराट कोहली के खेलने पर भी बड़ा अपडेट दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button