टीम इंडिया की कैप देते समय श्रेयस अय्यर से क्या बोले गावस्कर? इस बल्लेबाज ने किया खुलासा

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच (Debut Test) में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में ये कारनामा करने वाले वो 16वें भारतीय बल्लेबाज बने। दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद मुंबई के बैटर ने खुलासा किया कि उन्हें टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट कैप देने समय महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनसे क्या कहा था।
गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में अय्यर से पूछा कि आपने अभी वो डेब्यू कैप क्यों नहीं पहनी है। इसपर श्रेयस ने कहा कि मैदान पर धूप तेज थी, इसलिए मैंने इस हैट का इस्तेमाल किया।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पांचवें विकेट शतकीय साझेदारी की
मैच की पहली पारी के दौरान श्रेयस अय्यर चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने कप्तान रहाणे के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 35 के निजी स्कोर पर रहाणे जेमिसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से मोर्चा संभाला और पांचवीं विकेट के लिए 120 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। टेस्ट मैच के दूसरे दिन अय्यर ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। वहीं जडेजा ने 50 रनों की कीमती पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 345 रनों का स्कोर खड़ा किया।