छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

जेल से फरार हुआ हत्या और रेप का आरोपी, एक साल बाद गिरफ्तार

Accused of murder : जशपुर। जेल में बंद सजा काट रहे हत्या, 376, पॉस्को जैसे कई संगीन धारा में दो कैदी बीते साल दिसम्बर माह में जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गए थे. जिसमें से एक को तो पुलिस ने पकड़ लिया था लेकिन दूसरा आरोपी लंबे समय से फरार था. जिसे एक साल बाद जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Read more:  बहुत ही भाग्यशाली होते हैं लोग जब सूर्यास्त के बाद दिखती हैं ये चीजें..

दरअसल दो माह पहले जशपुर जिला जेल से दो कैदी वाहन से चावल उतारते समय बीते साल 5 दिसंबर को सुबह लगभग घने कोहरे का फायदा उठाकर जेल प्रहरी को चकमा देकर आरोपी कपिल भगत और ललित राम फरार हो गया था. हत्या के फरार आरोपी ललित राम को जशपुर पुलिस कुछ ही घण्टो में पकड़ ली थी लेकिन दूसरा आरोपी जो कि 376, पॉस्को सहित अन्य कई धारा में सजा काट रहा विचाराधीन कैदी कपिल भगत एक साल से पुलिस के पकड़ से बाहर थी।

Read more:  दिल्ली में आज से बाबा बागेश्वर की कथा, बंद रहेंगे ये रास्ते

Accused of murder : सिटी कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार आरोपी कपिल भगत अम्बिकापुर के गांधीनगर में एक व्यक्ति के यहां रहकर ट्रैक्टर ड्राइवर का काम कर रहा था. इस सूचना पर एक टीम गठित कर अम्बिकापुर भेजी गई. टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी और आरोपी कपिल भगत को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button