देश
जेल में बंद आसाराम बापू के आश्रम मे मिला नाबालिग लड़की का शव,इतने दिन से थी लापता,क्षेत्र में सनसनी

गोंडा: जेल में बंद आसाराम के गोंडा स्थित आश्रम से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि आसाराम के आश्रम में नाबालिग लड़की का शव मिला है. बालिका की उम्र करीब 13-14 साल बताई जा रही है. शव मिलने की जानकारी सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक ये मामला नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विमौर का है. यहां आसाराम का आश्रम है. बालिका 5 अप्रैल से लापता थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Missing girl's body recovered from #asarambapu's ashram in Gonda. Police have sealed the ashram, investigation on.#UttarPradesh pic.twitter.com/D1FRusMlwn
— Arvind Chauhan, very allergic to 'ya ya'. (@Arv_Ind_Chauhan) April 8, 2022



