जूनियर लाइनमैन के 1500 से अधिक पदों पर निकली हैं नौकरियां…

Sarkari Naukri 2023: 10वीं और आईटीआई पास कर गवर्नमेंट जॉब की तलाश (govt jobs 2023) कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. जूनियर लाइनमैन के पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च 2023 से शुरू होगी और 28 मार्च 2023 तक चलेगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.com के जरिए इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यह भर्ती तेलंगाना लिमिटेड की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी की ओर से निकली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए जूनियर लाइनमैन के कुल 1553 रिक्त पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थी जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 200 रुपए आवेदन शुल्क और 120 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा. वहीं एससी व एसटी श्रेणी के अभ्यर्थी को आवेदन और परीक्षा फीस में छूट दी गई है.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
यह होनी चाहिए उम्र सीमा – आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं एससी व एसटी और बीसी वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है. आवेदक को उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.
Also Read IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी, 31 मार्च को होगा पहला मुकाबला…
कैसे होगा चयन ?
Sarkari Naukri 2023आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा डेट बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. एग्जाम के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.