जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता 15 जुलाई को
रायगढ़। (RGH NEWS ) विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य पर रायगढ़ जिले में 15 से 19 जुलाई तक कौशल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में 15 जुलाई को जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में ऐसे छात्र जिन्होंने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना या अन्य किसी भी शासकीय कौशल योजना के तहत संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किए हो वे भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु स्वयं के पहचान पत्र और कौशल प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र के साथ 15 जुलाई को प्रात: 10 बजे प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
[carousel_slide id=’608′]
जिला रोजगार अधिकारी रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार टैली हेतु प्रतियोगिता नालंदा स्किल ऐजुकेशन, बंसल गोडाउन, दैनिक भास्कर प्रेस के पास जूटमिल रायगढ़ में होगी। फैशन टेक्नोलोजी एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस हेतु प्रतिभागी मन्ह कन्सल्टेन्सी एवं कम्प्यूटर इंस्टीट््यूट,जनपद पंचायत के पास बोरोडीपा पुसौर पर उपस्थित हो सकते है। इलेक्ट्रीकल ट्रेड हेतु प्रगति कौशल प्रशिक्षण केन्द्र,गंगा नर्सिंग होम के बगल, जगतपुर रायगढ़ में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। फिटर, वेल्डर, पेंटर रेस्टोरेंट सर्विस एवं ए.सी. रिपेयरिंग की प्रतियोगिता रायगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज पूंजीपथरा, ओ.पी.जिंदल इंडस्ट्रीयल पार्क घरघोड़ा रोड पूंजीपथरा में होगी। जिला स्तरीय चयनित प्रतिभागियों को 19 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय में प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।