देश

जिला आयुर्वेद औषधालय में 8वीं पास युवकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका

Ayurveda Department Vacancy बीजापुर: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बीजापुर जिले में जिला आयुर्वेद औषधालय में भर्ती सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। 31.05.2023 से रिक्त पदों पर आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आवेदकों को इन पदों पर आवेदन के लिए 26.06.2023 तक का समय दिया गया है।

Ayurveda Department Vacancy : जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक ग्रेड एवं भृत्य के कुल 08 पदों पर नियुक्ती होना है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट https://bijapur.gov.in/en/notice_category/recruitment/ पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

रिक्त पदों का विवरण

पदनाम: औषधालय सेवक
कुल पदों की संख्याः-02
वेतन: 15600 से 49400

पदनामः मसाजर
कुल पदों की संख्याः 02
वेतन: 15600 से 49400

पदनामः वार्ड ब्यॅाय
कुल पदों की संख्याः 01
वेतन: 15600 से 49400

पदनामः रसोईया
कुल पदों की संख्याः 01
वेतन: 15600 से 49400

पदनामः किचन सर्वेंट
कुल पदों की संख्याः 01
वेतन: 15600 से 49400

पदनामः चौकीदार
कुल पदों की संख्याः 01
वेतन: 15600 से 49400

शैक्षणिक योग्यता : इन सभी पदों पर आवेदन के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए और मसाजर के पद हेतु आवेदक शारीरिक रुप से अपंग ना हो व पुरुष आवेदक की ऊंचाई 165 से.मी एवं महिला आवेदक की ऊंचाई 152 से.मी होनी चाहिए।

 

Related Articles

Back to top button