बिजनेस

Jio का न्यू ईयर प्लान लॉन्च,जबरदस्त डेटा के साथ मिलेगा कई खास बेनिफिट्स

Jio new year plan will get 2.5GB data: नए साल के मौके पर रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए लेकर आई है स्पेशल ईयरली प्लान। इसके अलावा, पहले से चले आ रहे प्लान पर एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी। एक ओर जहां जियो अपने यूजर्स के लिए सिर्फ 2023 रुपये में ईयरली प्लान लाई है तो वहीं 2999 रुपये वाले प्लान में एडिशनल डेटा और वैलिडिटी भी दे रही है। आइए जानते हैं जियो के इस नए प्लान और एडिशनल बेनिफिट्स के बारे में डिटेल्स से।

जियो के 2999 वाले पहले से चले आ रहे प्लान में आपको डेली 2.5GB डेटा के साथ कुल 912GB डेटा मिलता है। इस प्लान में आपको जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ 100 SMS डेली मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इसके अलावा, प्लान के एडिशनल बेनिफिट्स में आपको एक्स्ट्रा 75 GB हाई स्पीड डेटा के साथ 23 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी।

मिलेगा कॉम्प्लिमेंट्री प्राइम मेंबरशिप का लाभ
दूसरी ओर जियो ने 2023 रुपये में 252 दिन की वैलिडिटी और 9 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग वाला ईयरली प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में भी आपको 2.5GB डेली डेटा मिलता है। इसके आलावा जियो आपको इस प्लान में 100 SMS डेली के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और नए सब्सक्राइबर्स को कॉम्प्लिमेंट्री प्राइम मेंबरशिप भी दे रहा है।

Read more: Income Tax Return भरने वालों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने जारी की ITR की डेडलाइन

Jio new year plan will get 2.5GB data: रिलायंस जियो अभी अपने यूजर्स के लिए 2999 रुपये, 2874 रुपये और 2545 रुपये का सालाना प्लान ऑफर करता है। 2874 रुपये वाले इस प्लान में आपको मिलता है 365 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, 100SMS डेली और वैलिडिटी पीरियड के लिए जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन। वहीं 2545 रुपये वाले प्लान में आपको मिलता है 336 दिन के लिए 1.5GB डेली डेटा, 100 SMS डेली और वेलिडिटी पीरियड्स के लिए जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन।

Related Articles

Back to top button